कुशीनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश मजबूत, निर्णायक और ईमानदार सरकार के लिए वोट दे रहा है। 23 मई को नतीजे आएंगे तो मोदी सरकार का आना तय है। ये लोग इसलिए परेशान हैं कि सुबह खबर पढ़ी तो कश्मीर में सेना ने आतंकवादियों को मार दिया। इलेक्शन कमीशन का परमिशन लेने जाएं क्या, कश्मीर में हर दूसरे-तीसरे दिन सफाई होती रहती है। प्रधानमंत्री ने रविवार को यहां जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने जनता से आह्वान किया कि अब समय आ गया है, जब एनडीए की जीत को भव्य बनाइये। आपका हर वोट मेरे लिये बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि मेरे लिये एक वोट भी कम नहीं है। हमारे लिए हर बूथ पवित्र है। जीत सामने देखकर आराम करने का समय नहीं। यह जीत ऐसी बनानी है कि महामिलावट के लोग देश के खिलाफ सोचना भी छोड़ दें। आये दिन बातें करने वाले सारे चुप बैठ गये। उन्होंने राजस्थान में एक दलित बेटी के साथ हुए सामुहिक दुराचार की घटना का हवाला देते हुए कहा कि इस पर महामिलावटी लोग मौन हैं।
This post has already been read 7032 times!