गोमो (धनबाद) : तोपचांची प्रखंड के मडैडीह स्टेडियम में झामुमो ने गिरिडीह लोकसभा सीट से झामुमो के उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी सभा किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो सहित गठबंधन के बाबूलाल मरांडी, डॉ सबा अहमद, जगरनाथ महतो समेत कई नेता शामिल हुए.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुये हेमंत सोरेन ने बीजेपी-आजसू गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान सरकार अमीरों के लिए काम कर रही है. ये गरीबी नहीं, गरीबों को हटाने का काम कर रही है. हेमंत ने जयप्रकाश भाई पटेल पर भी जमकर निशाना साधा. बीजेपी सरकार पर एक-दूसरे को लड़वाने का भी आरोप लगाया.
This post has already been read 7298 times!