नई दिल्ली। घरेलू बाजार में कमजोर रुख के बीच सटोरियों के सौदा घटाये जाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत सोमवार को 118 रुपये की गिरावट के साथ 37,273 रुपये किलो पर आ गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 118 रुपये यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,273 रुपये किलो पर आ गयी। इसमें 23,827 लॉट के लिये कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सितंबर महीने की डिलीवरी के लिये चांदी 96 रुपये यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,833 रुपये किलो पर आ गयी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.92 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।
This post has already been read 7254 times!