मुंबई। जाने माने अभिनेता फरदीन खान फिल्म इंडस्ट्री मे कमबैक करना चाहते हैं। फरदीन खान काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। फरदीन अंतिम बार वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म दुल्हा मिल गया में नजर आये थे। फरदीन फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करना चाहते हैं। फरदीन ने कहा, हां मैं एक्टिंग करना चाहता हूं लेकिन अब मैं डायरेक्शन और प्रोड्यूसर की जॉब में खुद को काम करते देखना चाहता हूं। फरदीन ने कहा, मैंने प्लानिंग कर ली है, जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएगी। फरदीन खान अपने बदले लुक की वजह से अक्सर ही खबरों में आ जाते हैं। कुछ समय पहले वह बढ़े हुए वजन की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए थे। बॉडी शेमिंग और लुक पर कमेंट करने वालों के लिए फरदीन ने एक ऐसा जवाब दिया है कि सबकी बोलती बंद हो जाएगी। फरदीन ने कहा कि मुझे किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता। मुझे लगता है कि लोगों को इससे आगे बढ़ना चाहिए। मैं जो भी हूं वो मैं हूं. खुद को शीशे में रोजाना देख सकता हूं। मैं अपने बारे में लिखी जा रही चीजों को ज्यादा नहीं पढ़ता, हां कभी पढ़ लिया तो बस हंसी आ जाती है।
This post has already been read 5962 times!