‘आप’-कांग्रेस की चुनाव आयोग से मांग, आईजी विजय कुंवर के तबादले पर हो पुनर्विचार


नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी(आप) के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग से 2015 में हुई हत्या और पुलिस गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रहे विशेष जांच दल(एसआईटी) के सदस्य आईजी विजय कुंवर प्रताप को स्थानांतरित करने के उसके फैसले की समीक्षा की मांग की है। राज्य कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़, पंजाब के मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा, ‘आप’ के नेता प्रतिपक्ष हरपाल चीमा के अलावा एचएस फूलका और नजर सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से आग्रह किया कि अकालियों द्वारा की गई शिकायत जांच प्रभावित करने के उद्देश्य से थी। उन्होंने कहा कि सही तथ्य आयोग के संज्ञान में नहीं लाए गए हैं। पत्रकारों से बातचीत में प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि आयोग ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह मामले की समीक्षा करेगा। अकाली दल की शिकायत पर चुनाव आयोग ने एसआईटी से कुंवर विजय प्रताप सिंह को हटा दिया था। मामले में आज कांग्रेस एवं ‘आप’ नेता संयुक्त रूप से चुनाव आयोग से मिले। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कुंवर विजय प्रताप सिंह को एसआईटी से हटाने के आदेश पर पुनर्विचार के लिए मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिख चुके हैं।

This post has already been read 8404 times!

Sharing this

Related posts