अफगानिस्तान में कोयला खदान धंसी, 6 खनिक मरे

काबुल। अफगानिस्तान के समनगन प्रांत में मंगलवार शाम एक कोयला खदान के कुछ हिस्से धंस जाने से छह खनिकों की मौत हो गई और कई अन्य खनिक घायल हो गए। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार एजेंसी टोलो न्यूज के मुताबिक, जिला गवर्नर अहमद अली हसानी ने बताया कि दारा-ए-सूफ पयान जिले में स्थित एक कोयला खदान का कुछ भाग धंस गया। इस दुर्घटना में वहां काम कर रहे छह मजदूरों की मौत हो गई, जबकि कुछ घायल हो गए। हसानी ने कहा कि जहां यह कोयला खदान धंसी हैं उस इलाके में मुख्य रूप से गरीब, तथा स्थानीय दिहाड़ी मजदूर रहते हैं जिनके पास जीने के लिए कोई अन्य विकल्प भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में खनिक बिना उचित उपकरण या सुरक्षा उपायों के काम करते हैं। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

This post has already been read 6242 times!

Sharing this

Related posts