स्टारडम को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती है आलिया

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट स्टारडम को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती हैं। आलिया भट्ट को बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री माना जा रहा है। आलिया ने कहा कि वह इस बात से बेहद खुश हैं कि लोगों का इतना प्यार मिल रहा है लेकिन मैं इसके बारे में बहुत अधिक नहीं सोचती हूं। मैं जो भी हूं और जो भी कर रही हूं, मेरे लिए सफर अधिक महत्व रखता है। मुझे ऐसा लग रहा है कि मुझे जो कुछ भी मिल रहा है। जो भी अवसर मिल रहे हैं। मेरी जिंदगी में बहुत कुछ हो रहा है। मैं सबको थैंक्स कहना चाहती हूं। आलिया का कहना है कि वह स्टारडम को खुद पर हावी नहीं होने देना चाहती हैं और न ही होने देंगी। आलिया का मानना है कि मेरे लिए जो सेट पर काम करने का प्रोसेस है, किरदार को निभाना, बाकी निर्देशक के साथ अभिनय करना। फिर उसके बाद जो कुछ भी होता है, वह मेरा काम नहीं है कि मैं उस पर ध्यान दूं। फिर चाहे जो मैंने किया उसमें सक्सेस मिले कि न मिले, मेरे लिए जरूरी है कि मुझे अपने काम की तरफ ईमानदारी दिखानी हैं। फिर चाहे मैं नंबर वन रहूँ या न रहूं। आलिया का कहना है कि मैं अपने फैन्स को एंटरटेन करुँगी। मैं अच्छी फिल्मों के साथ काम करना चाहती हूं। आलिया का कहना है कि कभी एक समय था जब वह इनसेक्योर हो जाती थीं लेकिन अब वह धीरे-धीरे समझ गई हैं कि ये सब कुछ भी नहीं होता है आपको अपने काम में माहिर होना चाहिए। बाकी चीजें आपको मिल ही जाती हैं। आलिया की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है।

This post has already been read 12072 times!

Sharing this

Related posts