आरएसएस नेता चन्द्रकांत की हत्या मामले में एसआईटी बनी, 10 संदिग्ध गिरफ्तार

किश्तवाड़। किश्तवाड़ जिला अस्पताल में मंगलवार को आरएसएस नेता चन्द्रकांत शर्मा तथा उनके पीएसओ की हत्या किये जाने के एक दिन बाद बुधवार को पुलिस ने इस मामले की जांच के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। पुलिस ने इस बीच दस संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच किश्तवाड़ में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी रहा और किश्तवाड़ व भद्रवाह में इंटरनेट सेवाएं बाधित रही। किश्तवाड़ में सेना ने बुधवार को दूसरे दिन भी फ्लैग मार्च किया। जिले के विभिन्न इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरएसएस नेता चन्द्रकांत शर्मा तथा उनके पीएसओ की हत्या मामले की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। जांच टीम की अध्यक्षता डीएसपी जिला मुख्यालय ऐजाज अहमद शेख करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में दस संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें उस अस्पताल के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं, जहां हमला हुआ था। उल्लेखनीय है कि किश्तवाड़ में मंगलवार को अस्पताल में किये गये हमले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता चन्द्रकांत गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिन्होंने देर शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उनके निजी सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई थी। हमले के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और इसी का लाभ उठा कर संदिग्ध आतंकी उनके सुरक्षाकर्मी का हथियार लेकर फरार हो गया था। इस घटना के बाद शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करके कर्फ्यू लागू कर दिया गया। जिले में मोबाइल व इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई। शहर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती करने के साथ ही सेना ने फ्लैग मार्च कर लोगों को अपने घरों में ही रहने के आदेश जारी किये थे। आतंकियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है।

This post has already been read 8790 times!

Sharing this

Related posts