आईपीएल: पंजाब के खिलाफ जीत की राह पर वापसी के इरादे से उतरेगी चेन्नई

चेन्नई। इंडियन प्रीमीयर लीग के 12वें सत्र में आज चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच टक्कर होगी। चेन्नई को मौजूदा सत्र में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में चेन्नई पंजाब के खिलाफ शाम चार बजे से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में जीत की राह पर वापस लौटना चाहेगी। 

चेन्नई ने सत्र की शुरुआत लगातार तीन मुकाबले जीतकर की थी, लेकिन पिछले मुकाबला वह मुम्बई से हार गई थी। मुंबई ने चेन्नई को 37 रनों से मात दी थी। इस मुकाबले में चेन्नई, मुंबई से खेल के हर विभाग में हारी थी। बेशक उसने शुरुआती तीन मैच अपने नाम किए हों लेकिन मुंबई के खिलाफ उसके खेल में कमियां उजागर हुई थीं। चेन्नई ने आखिरी दो ओवरों में 48 रन लुटा दिए थे। चेन्नई चाहेगी कि उसके गेंदबाज डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करे। इस लिहाज से टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी टीम में बदलाव कर सकते हैं।
दूसरी तरफ पंजाब ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। उसने चार में से तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं। टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के लिए यह मुकाबला एक तरह से घर वापसी होगा। अश्विन लंबे समय तक चेन्नई की तरफ से खेल चुके हैं। ऐसे में वे इस मैदान से अच्छी तरह वाकिफ होंगे। पिछले मुकाबले में क्रिस गेल नहीं खेले थे। इस मैच में अश्विन चाहेंगे कि गेल फिट होकर मैदान पर वापसी करें। गेंदबाजी में पंजाब के पास मुहम्मद शमी, हर्डस विल्जोन हैं, जिन्होंने पिछले मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की थी। इसके अलावा एंड्रयू टाई भी टीम के अहम गेंदबाज हैं।

This post has already been read 6787 times!

Sharing this

Related posts