बोकारो। बोकारो के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी अजय सिंह (42) और उनकी प्रसिद्ध तीरंदाज पत्नी एंजेला सिंह (40) को अदालत ने अवैध हथियार रखने के मामले में दोषी करार दिया है। शुक्रवार को बोकारो के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत ने उन्हें दोषी ठहराया। मामला बीते वर्ष मार्च महीने का था। हरला थाना कांड संख्या- 31/18 एवं जीआर नंबर- 243/18 से उद्भूत सत्रवाद संख्या- 163/18 के तहत यह मामला चला। अदालत अब 10 अप्रैल को इस संदर्भ में सजा के बिन्दु पर सुनवाई करेगी।
This post has already been read 8259 times!