छत्तीसगढ़ : के रायगढ़ जिले में एक पुलिस कांस्टेबल को अपनी छह वर्षीय बेटी के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। आरोपी की 45 वर्षीय पत्नी की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है कि कांस्टेबल ने 29 मार्च को बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और उसे किसी से इस बारे में नहीं बताने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि हालांकि बच्ची ने सोमवार की शाम में अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया।अधिकारी ने बताया कि सारनगढ़ पुलिस स्टेशन में तैनात आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
This post has already been read 8615 times!