अरुणाचल प्रदेश में 3.5 करोड़ से ज्यादा का कैश जब्त

नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश में उड़ाका दल ने 3.5 करोड़ से ज्यादा का कैश जब्त किया है। पुलिस और आयकर के अधिकारी मामले की गहन जांच-पड़ताल में लगे हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 लाख रुपये से अधिक की नकदी जब्त की गई थी, जिसमें अकेले राजधानी ईटानगर से 15.60 लाख रुपये की बरामदगी हुई थी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद राजधानी ईटानगर और वहां से सटे नहरलागुन, निरजुली में विभिन्न चौकियों से नकदी बरामद हो रही है। ईस्ट सियांग जिले में विभिन्न स्थानों से 10.72 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। इसके अलावा पूर्वी कामेंग जिले के मुख्यालय सेपा में 1.80 लाख रुपये बरामद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य में 11 अप्रैल को एकसाथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होंगे और 23 मई को मतों की गिनती होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कलिंग तैयेंग के अनुसार आयकर निगरानी पर चर्चा के लिए बुधवार को एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में अतिरिक्त आयकर निदेशक (जांच) मृदुल कुमार दास भी शामिल होंगे। दास उत्तर-पूर्व भारत के नोडल अधिकारी (आयकर) भी हैं।

This post has already been read 7610 times!

Sharing this

Related posts