तीन हजार रुपये रिश्वत लेते प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह गिरफ्तार

रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को रांची जिला के कांके स्थित अरसंडे राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के एडीजी नीरज सिन्हा ने बताया कि विभा कुमारी ने शिकायत की थी कि वह राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कांके में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थापित है। उनका वर्ष जुलाई 2015 से फरवरी 2017 तक का आवास भत्ता बकाया है। इस संबंध में जब वे व्ययन पदाधिकारी सह प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह से मिली तो उन्होंने कहा कि तुम्हारा आवास भत्ता 36 हजार 800 रुपये का बिल है। इसमें तीन हजार रिश्वत देना पड़ेगा। तब तुम्हारा बिल पास करूंगा और बकाया राशि निकलवा दूंगा। एडीजी ने बताया कि शिक्षिका के आग्रह करने पर भी प्रधानाध्यापक नहीं माने। इसके बाद एसीबी की टीम ने जांच की तो मामला सही पाया। आज विद्यालय के प्रधानाध्यापक को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एडीजी ने बताया कि वर्ष 2019 का यह 16वां और रांची का चौथा ट्रेप केस है। गौरतलब है कि मंगलवार को एसीबी की टीम ने सोनाहातु अंचल के राजस्व कर्मचारी अरविंद गुप्ता को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

This post has already been read 8179 times!

Sharing this

Related posts