अजय और दीपिका की होगी बॉक्स आफिस पर बड़ी टक्कर

मुंबई बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही है। अजय देवगन इन दिनों फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियरमें काम कर रहे हैं। फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। अजय की तानाजी: द अनसंग वारियरपीरियड फिल्म हैं। फिल्म तानाजी: द अनसंग वारियरका निर्देशक ओम राउत कर रहे हैं। पहले यह फिल्म 22 नवंबर को इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के भीएफएक्स का काम होने में समय लगेगा इसलिए फिल्म को स्थगित करना पड़ा। अब यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज की जायेगी। दीपिका पादुकोण इन दिनों मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में काम कर रही है। दीपिका की छपाकलक्ष्मी अग्रवाल पर हुए एसिड अटैक की दर्दनाक दास्तान है। फिल्म छपाकभी 10 जनवरी को रिलीज होगी। यदि दोनों फिल्मों ने अपनी रिलीज़ डेट को आगे-पीछे नहीं किया तो नए साल की शुरुआत के साथ अजय देवगन और दीपिका पादुकोण की बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

This post has already been read 8923 times!

Sharing this

Related posts