रांची पहुंचे डॉ अजय कुमार, कहा- 14 में से 11 सीट पर हैं मज़बूत, बाकी थोड़ा सुधारने की ज़रूरत

रांची : कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ अजय कुमार रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर सीट शेयरिंग के सवाल का जवाब देते हुये डॉ अजय कुमार ने कहा कि प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिये उम्‍मीदवारों की घोषणा होगी. उन्‍होंने कहा कि सीट शेयरिंग का फार्मूला तैयार है. जल्‍द ही इसकी औपचारिक घोषणा होगी. उन्‍होंने कहा कि रघुवर दास जितने दिन रहेंगे, हमारे लिए फायदा होगा. रघुवर दास पार्टी के लिए गले का फंदा बन चुके हैं. पूरा प्रदेश एक तरफ रघुवर दास एक तरफ हैं.

टिकट नहीं मिलने से नाराज सांसद रविंद पांडेय, कहा- मैं कोई साधू महात्‍मा नहीं
महागठबंधन के तहत चतरा सीट राजद के खाते में जाने की संभावना, बाहरी-भीतरी का मुद्दा अहम
बीजेपी की खूंटी सीट के सवाल पर डॉ अजय कुमार ने कहा हम राजनीति में किसी को नीचा दिखाने का काम नहीं करते हैं, दोनों कद्दावर नेता हैं.

उन्‍होंने कहा कि 14 में से 11 सीट मज़बूत है, बाकी में थोड़ा सुधारने की ज़रूरत है. वहीं आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी 180 से पार नहीं कर पायेगी. उनहोंने कहा कि मोदी जी का जाना तय है. उन्‍होंने कहा कि गठबंधन को बनाये रखने के लिए उन्‍होंने जमशेदपुर सीट छोड़ी है.

कांग्रेस रांची, खूंटी, लोहरदगा, हजारीबाग, चतरा, धनबाद से चुनाव लड़ेगी. वहीं जेएमएम दुमका, राजमहल, गिरिडीह, जमशेदपुर से चुनाव लड़ेगा. जेवीएम को गोड्डा और कोडरमा सीट दिया जायेगा, वहीं राजद को पलामू सीट दिया जायेगा.

This post has already been read 9792 times!

Sharing this

Related posts