काबुल। अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में एक सार्वजनिक समारोह के दौरान हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर ज्वाक ने बताया कि शनिवार को एक खेल स्टेडियम में किसान दिवस समारोह के दौरान यह विस्फोट हुआ। उन्होंने यह नहीं बताया कि इस हमले में मारे गए लोगों में कोई सरकारी अधिकारी है या नहीं। इस हमले की किसी संगठन ने तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इस प्रांत के ज्यादातर हिस्सों पर तालिबान का कब्जा है और वह सरकारी अधिकारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाता रहा है।
This post has already been read 10293 times!