मुंबई। अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि बॉलीवुड का स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण उनके गोद लिए हुए ‘माता-पिता’ हैं। लंदन जाने के दौरान वरुण ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर ‘पद्मावत’ के सितारों के साथ एक वीडियो साझा किया जिसमें वह कह रहे हैं, “मैं अपने गोद लिए हुए माता-पिता के साथ हूं जो इस यात्रा में मेरा ख्याल रख रहे हैं।” वहीं, इसके बाद दीपिका (33) भी इस वीडियो में यह कहती नजर आती हैं कि वह और रणवीर वरुण का बहुत ख्याल रख रहे हैं। वह कहती हैं, “हमने ख्याल रखा कि उन्होंने रात का खाना खाया, अच्छे से सोए, अपना नाश्ता किया और बाथरूम गए .. और अब हम उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं।” वरुण जल्द ही फिल्म ‘कलंक’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में नजर आएंगे।
This post has already been read 5924 times!