मुंबई । बायोपिक फिल्मों के इस दौर में अब मदर टेरेसा पर भी फिल्म बनाने की योजना बनाई गई है। सोमवार को इस फिल्म की अधिकारिक घोषणा की गई। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन सीमा उपाध्याय करेंगी। फिल्म के निर्माताओं में नितिन मनमोहन, प्राची मनमोहन, गिरिश जौहर, प्रदीप शर्मा शामिल हैं। बताया जाता है कि इस बायोपिक को लेकर फिल्म की टीम ने हाल ही में कोलकाता जाकर सिस्टर प्रेमा मैरी प्रैरिक और सिस्टर लेयने से मुलाकात की और इस फिल्म की योजना से उनको अवगत कराया। साथ ही टीम ने वहां काम कर रही कई मिशनरियों का भी दौरा किया। मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। शीघ्र ही फिल्म की कास्टिंग और तकनीकी पक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरु होगी तथा इस साल के अंत तक फिल्म सेट पर जाएगी। फिल्म को अगले साल की पहली तिमाही, यानी जनवरी से मार्च के बीच रिलीज करने की योजना है। पूर्व में मदर टेरेसा पर कई फिल्में बन चुकी हैं। सन 2014 में आई फिल्म लैटर्स मदर टेरेसा द्वारा लिखे गए पत्रों के संकलन पर आधारित थी, तो 2003 में मदर टेरेसा को लेकर एक डाक्युमेंट्री फिल्म बनी थी, जिसे अंतर्राष्ट्रीय फिल्मकार फैब्रिजो कोस्ता ने निर्देशित किया था। इससे पहले 1987 में मदर टेरेसा पर बनी डाक्युमेंट्री में गांधी फिल्म बनाने वाले रिचर्ड एटनबरो ने अपनी आवाज दी थी।
This post has already been read 6494 times!