ढाका । बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना बांग्लादेश के चकबाजार अग्निकांड में घायल लोगों से मिलने पहुंची हैं। पत्रकारों से बात करते हुए हसीना ने बताया कि वो चाहती हैं कि केमिकल गोदामों को ढाका से हटाना चाहती हैं।
फायर सर्विस और सिविल डिफेंस विभाग के डिप्टी डायरेक्टर देबाशीष बर्धन ने बताया कि बेसमेंट में रखे गए स्टॉक को बरामद कर लिया गया है और उनका कहना है कि तबाही और भी ज्यादा हो सकती थी। उल्लेखनीय है कि ढाका के चकबाजार में गोदाम में आग लगने से बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।
This post has already been read 13777 times!