रांची। राजधानी रांची में अब शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का पुलिस सीधे लाइसेंस रद्द करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर डिवाइस खरीदा जा रहा है। इसका ऑर्डर भी दिया जा चुका है। मुंह के पास लगाते ही डिवाइस बताएगा कि चालक ने कितनी मात्रा में शराब पी रखी है। शराब की मात्रा अधिक होने की स्थिति में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी चालक का ऑन द स्पॉट चालान दे देगा। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस डिवाइस का ट्रायल भी कर लिया गया है।
ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने मंगलवार को बताया कि 35 डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर डिवाइस जल्द खरीदी जाएगी। ड्रंक एंड ड्राइव के दौरान सभी पुलिसकर्मियों को सेट दिया जाएगा, ताकि चालकों की नियमित रूप से जांच हो सके। उन्होंने बताया कि डिजिटल ब्रेथ एनालाइजर को ट्रैफिक पुलिस वाहन चालक के मुंह के पास रखेगी डिवाइस में एक कैमरा भी लगा हुआ है इसके बाद पुलिस चालक का नाम पूछेगी चालक का जवाब देते डिवाइस अपना काम शुरू कर देंगे तुरंत डिवाइस में या अंकित हो जाएगा कि चालक ने कितनी शराब पी रखी है। इस डिवाइस की कीमत लगभग 15 हजार रुपये हैं।
This post has already been read 6350 times!