जम्मू। पुलवामा हमले के बाद सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार दोपहर बाद श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर पहुंचते ही गृहमंत्री ने पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान वीर जवान अमर रहे के नारे भी लगाए गए। श्रद्धांजलि समारोह से पहले राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को कंधा दिया और उसके बाद उन्हें श्रद्वांजलि दी। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने वालों में राजनाथ सिंह के साथ गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी तथा राज्यपाल सत्यपाल मलिक सहित अन्य अधिकारी भी शामिल थे। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद गृहमंत्री ने पुलवामा हमले के कारण राज्य में पैदा हालात तथा सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए एक बैठक की। इस बैठक में गृहमंत्री सहित गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारी, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, सेना पुलिस, सीआरपीएफ व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के उच्च अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के बाद राजनाथ सिंह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
This post has already been read 12408 times!