मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही ओमांग कुमार की फिल्म को लेकर एक बड़ा सवाल ये हो रहा था कि इस फिल्म में जसोदाबेन की भूमिका कौन कलाकार निभाएगा। इस सवाल का जवाब मिल गया है। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस बरखा बिष्ट को ये भूमिका निभाने का मौका मिला है। पिछले दिनों इस फिल्म के लिए काम करने वाले कलाकारों की टीम के नाम सामने आए थे, तो इस लिस्ट में बरखा का नाम भी था, लेकिन तब ये बात गोपनीय रखी गई थी कि वे कौन सी भूमिका निभाएंगी। सन 2008 में एक्टर इंद्रनील रॉय से शादी करने वाली बरखा बिष्ट ने फिल्मों में प्रकाश झा की राजनीति और संजय लीला भंसाली की राम लीला जैसी फिल्मों में काम किया है, तो टीवी पर वे प्यार के दो नाम, काव्यांजलि, कसौटी जिंदगी जैसे चर्चित धारावाहिकों को लेकर लोकप्रिय रही हैं। कहा जाता है कि अगले सप्ताह से शुरु होने जा रहे शेड्यूल में बरखा जसोदाबेन के किरदार के साथ हिस्सा लेंगी। बरखा राय को इस रोल को लेकर कुछ कहने की अनुमति नहीं दी गई है। फिल्म से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिल्म में इस रोल को बहुत अहमियत मिलने की संभावना भी नहीं है।
This post has already been read 9649 times!