रांची। चारा घोटाला में सजायाफ्ता रिम्स में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शनिवार को लालू के बड़े साले प्रभुनाथ यादव और रुन्नीसैदपुर की विधायक मंगीता देवी पहुंची हैं। मंगीता देवी ने अपने इलाके से मिठाई और दाल-चावल भी उपहार के तौर लालू यादव के लिए लाई। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों ने लालू के स्वास्थ्य के अलावा वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर भी चर्चा की।
गौरतलब है कि शनिवार को लालू प्रसाद से रिम्स में मुलाकात का दिन होता है। जेल मैनुअल के हिसाब इस दिन तीन लोग लालू यादव से मुलाकात कर सकते हैं। लालू प्रसाद यादव से हर शनिवार को लोग मिलने पहुंचते हैं। इसमें नेता से लेकर उनके परिवार के भी लोग होते हैं।
This post has already been read 7276 times!