लिवरपूल। मौजूदा इंग्लिश प्रीमियर लीग (आईएएनएस) चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी ने 26वें दौर के मुकाबले में बुधवार रात यहां एवर्टन को 2-0 से मात देकर तालिका में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। बीबीसी के अनुसार, इस जीत के बाद सिटी के 62 अंक हो गए हैं। लिवरपूल के भी 62 अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर के आधार पर दूसरे स्थान पर मौजूद है। उसने हालांकि, सिटी से एक मैच कम खेला है। लिवरपूल का अगला मुकाबला शनिवार को बोर्नमाउथ के खिलाफ होगा जबकि सिटी रविवार को अपने घर में चेल्सी से भिड़ेगी। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मेहमान टीम अधिक समय तक गेंद पर नियंत्रण रखा लेकिन उसे बढ़त बनाने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी। सिटी के लिए पहला गोल डिफेंडर एमरिक लापोर्ट ने किया। उन्होंने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए गोल किया। दूसरा हाफ भी रोमांचक रहा। एवर्टन ने गोल करने के एक-दो मौके गंवाए जबकि स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो और फारवर्ड खिलाड़ी रहीम स्टर्लिग मेहमान टीम को बढ़त नहीं दिला पाए। मैच के अंतिम क्षणों ने मेजबान टीम ने बराबरी का गोल दागने के प्रयास तेज कर दिए। इंजुरी टाइम में सिटी को मौका मिला और ब्राजील के स्ट्राइकर गेर्बियल जेसुस ने गाले करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
This post has already been read 7130 times!