रामगढ़ । रामगढ़ कोयलांचल के अरगड्डा क्षेत्र के नये महाप्रबंधक केके सिन्हा ने कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। कार्यालय में पूर्व महाप्रबंधक वीके शुक्ला ने नव पदस्थापित महाप्रबंधक केके सिन्हा को पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के बाद महाप्रबंधक सिन्हा ने कहा कि अरगड्डा क्षेत्र में कोयला का उत्पादन बढ़ाने के लिए संसाधनों समेत अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे। इसके साथ ही अरगड्डा में गान खदान सहित क्षेत्र में नये खदानों को अविलंब खोलने की दिशा में प्रयास करूंगा । इस मौके पर क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एसके सिंह, संजीव कुमार, उमेश शर्मा, विमल कुमार, एसबी चौधरी, सुभाष राजभर, केशव राय, रंजीत पांडेय, मृणाल भट्टाचार्य, करूण सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
This post has already been read 7719 times!