लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक

मेदिनीनगर। हुसैनाबाद अनुमण्डल कार्यालय में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था,फोर्स बल और बूथ को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी कुंन्दन कुमार व अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो ने संयुक्त रूप से समीक्षा बैठक की। मौके पर बूथ की विशेष जानकारी देते हुए सामान्य, संवेदनशील एवं अतिसंवदेनशील बूथों को वर्गीकृत किया गया। एसडीओ ने बताया कि इस बार हुसैनाबाद में 173 बूथ, हैदरनगर में 70, मोहम्मदगंज में 43, पिपरा में 30 व हरिहरगंज में 70 बनाये गए हैं। उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद-हरिहरगंज में कुल 341 बूथ बनाया गया है। एसडीपीओ मनोज कुमार महतो ने सभी थाना प्रभारी से बूथ, फोर्स बल की संख्या एवं विधि व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए उपद्रवियों पर विशेष नजर रखनी है। साथ ही साथ फरार वारन्टी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये।

This post has already been read 8460 times!

Sharing this

Related posts