पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने बजट को किसानों एवं मध्यम वर्ग के हित में बताया

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने मोदी सरकार के अंतरिम बजट को किसानों और मध्यम वर्ग के हित में बताया है। चौहान ने ट्विट कर कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने किसान हित में आज तक का सबसे बड़ा क्रांतिकारी फैसला किया है। पांच एकड़ तक की खेती वाले किसानों के खाते में हर साल छह हजार रुपये डाले जाएंगे। इस फैसले के लिए मैं प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन व वित्तमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं।” पूर्व मुख्यमंत्री ने अगले ट्वीट में लिखा, “प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यम वर्ग को इतनी बड़ी राहत दी है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। पांच लाख रुपये पर अब कोई आयकर नहीं और इसमें बचत करने पर 6.5 लाख तक कोई टैक्स देय नहीं होगा। मध्यम वर्ग को राहत देने वाला यह क्रांतिकारी फैसला है। इस फैसले का स्वागत करता हूं।”

This post has already been read 38537 times!

Sharing this

Related posts