हडसन को चेल्सी में बरकरार चाहते हैं खिलाड़ी: विलियन

लंदन। ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी विलियन ने खुलासा किया है कि चेल्सी फुटबाल क्लब के खिलाड़ी कालुम हडसन ओडोई को टीम में बने रहते हुए देखना चाहते हैं। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी के खिलाड़ी चाहते हैं कि हडसन बायर्न म्यूनिख से मिले प्रस्ताव को ठुकरा कर टीम में बरकरार रहें। उल्लेखनीय है कि हडसन ने पिछले सप्ताह शनिवार को अपने आधिकारिक स्थानांतरण के आग्रह को क्लब के सामने पेश किया था। उन्होंने साफ कर दिया था कि उनकी चेल्सी के साथ अपने करार को बढ़ाने में कोई रुचि नहीं है और वह बायर्न में अपना भविष्य देखते हैं। विलियन ने कहा, हम उन्हें टीम में बरकरार चाहते हैं। वह एक बेहतरीन प्रतिभाशालीखिलाड़ी हैं। एक शानदार खिलाड़ी। हम उनसे क्लब में बने रहने के लिए बात करेंगे। हम नहीं चाहते कि वह इस क्लब से जाएं।

This post has already been read 6443 times!

Sharing this

Related posts