गुरूकृपा पब्लिक स्कूल में लाला लाजपत राय का जन्म दिवस मनाया गया

रांची। गुरूकृपा पब्लिक स्कूल, पिस्का मोड़ में लाला लाजपत राय जी का जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि छात्र क्लब के संस्थापक शिव किशोर शर्मा, मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांश एवं विद्यालय के निदेशक रत्नेश कुमार सोलंकी ने कार्यक्रम का शुभारंभ लाला लाजपत राय जी के चित्र के निकट दीप प्रज्जवलित कर किया। संतोष कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा लाला लाजपत राय जी का जन्म 28 जनवरी 1865 को हुआ था एवं निधन 17 नवम्बर 1928 को हुआ। उन्हें पंजाब केशरी भी कहा जाता था और उन्हें पंजाब के शेर की उपाधि भी मिली थी। हमें उनके आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्या कल्याणी सिंह ने की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में, पायल चक्रवर्ती, पूनम प्रसाद, अनामिका सिंह, रूबी सिंह, विनय कुमार ने सराहनीय भूमिका निभाई।

This post has already been read 8853 times!

Sharing this

Related posts