15 जून से शुरू होगी 7वीं आर्थिक जनगणना

हजारीबाग। हजारीबाग समेत पूरे राज्य में 7वीं आर्थिक जनगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सातवीं आर्थिक जनगणना 15 जून से शुरू हो रही है। यह गणना पूरे भारत में एक साथ शुरू की जा रही है।

जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर तक इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रत्येक पंचायत में एक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। 
रविवार को नगर भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन कर प्रज्ञा केंद्र संचालकों को जिले में संचालित आर्थिक गतिविधियों की गणना के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

कॉमन सर्विस सेंटर के राज्य प्रभारी शम्भू कुमार व सीएससी एसपीवी इंद्रजीत कुमार, सांख्यिकी विभाग के सूरज कुमार, नेमचंद कुमार व रमेश कुमार ने बताया कि इसबार आर्थिक जनगणना पूरी तरह पेपरलेस होगी। 7वीं आर्थिक गणना के लिए भारत सरकार ने एक एप बनाया है, जिससे ऑनलाइन सर्वे किया जाएगा।

इस गणना को तीन महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सांख्यिकी मंत्रालय के तत्वावधान में किया जा रहा है। गणना कार्यक्रम के तहत गांव के लोगों को रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएससी मैनेजर रोशन कुमार व मो. निजामुद्दीन, डीईसी मुकेश कुमार झा, ईबीएम एवं पूरे जिला के प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे। 


This post has already been read 9645 times!

Sharing this

Related posts