64th Convocation: XISS रांची 3 मई को करेगा 312 विद्यार्थियों का सम्मान

रांची, 3 मई 2025:
ज़ेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (XISS), रांची, अपना 64वाँ दीक्षांत समारोह 3 मई को शाम 4:30 बजे संस्थान परिसर में भव्य रूप से आयोजित करेगा। इस अवसर पर बैच 2023-2025 के कुल 312 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान किया जाएगा।

समारोह की मुख्य अतिथि झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी। वहीं, विशिष्ट अतिथि के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय विकास सलाहकार गिलहर्म वाज़ उपस्थित रहेंगे। अतिथि स्नातक हो रहे विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे, जो अब देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों में अपना करियर शुरू करने को तैयार हैं।

इस वर्ष का “फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड” रूरल डेवलपमेंट के 1979-81 बैच के अशोक कुमार सिंह को प्रदान किया जाएगा। श्री सिंह, सामाजिक विकास क्षेत्र में एक सम्मानित नाम हैं और सहभागी शिक्षण केंद्र (एसएसके), लखनऊ के संस्थापक निदेशक भी हैं।

दीक्षांत समारोह के दौरान 24 विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल प्रदान किए जाएंगे:

साथ ही 4 विद्यार्थियों को कुल ₹1.62 लाख रुपये के नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, चुने गए 24 छात्रों के बीच ₹7.6 लाख रुपये की संस्थागत स्कॉलरशिप भी वितरित की जाएगी।

प्रमुख स्कॉलरशिप में शामिल हैं:

  • फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (SC/ST वर्ग के मेधावी छात्रों हेतु)
  • फादर माइकल अल्बर्ट विंडी एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (मेधावी छात्रों हेतु)
  • फादर लुइस फ्रेंकेन एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप (समग्र प्रदर्शन हेतु)

कार्यक्रम में दीर्घकालीन सेवा के लिए फैकल्टी एवं स्टाफ को भी सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में स्नातक हो रहे विद्यार्थियों के साथ उनके माता-पिता और संस्थान के एलुमनाई भी सम्मिलित होंगे।

स्नातक हो रहे विद्यार्थियों का संकायवार विवरण:

  • ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट – 118 विद्यार्थी
  • रूरल मैनेजमेंट – 77 विद्यार्थी
  • फाइनेंशियल मैनेजमेंट – 58 विद्यार्थी
  • मार्केटिंग मैनेजमेंट – 59 विद्यार्थी

XISS रांची का यह दीक्षांत समारोह विद्यार्थियों की उपलब्धियों का उत्सव होगा, जो उन्हें जीवन में अगली सफलताओं के लिए प्रेरित करेगा।

This post has already been read 147 times!

Sharing this

Related posts