रांची। राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी में एक व्यक्ति से बैंक अधिकारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये ठगी करने का मामला शनिवार को प्रकाश में आया। इस संबंध में नागेश्वर साहू ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है। पुलिस ने बताया कि नागेश्वर साहू को किसी ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया गया कि आपको लोन लेना है तो बोलिये उनके द्वारा लोन लेने की बात स्वीकार करने के बाद उनसे ओटीपी पूछा उसके कुछ ही देर के बाद उनके चुटिया स्थित एसबीआई बैंक के खाते से 60 हजार रुपये का निकासी का मैसेज आ गया। बैंक जाकर पता करने पर उन्हें बताया गया कि उनके खाते से बंगाल में पैसे की निकासी की गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
This post has already been read 7855 times!