51 हजार युवाओं को मिल  नियुक्ति पत्र !! भारत के विकास से पैदा हो रहे रोजगार के नए अवसर : प्रधानमंत्री

युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे
मिशन मोड में काम कर रही सरकार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकारी नौकरी पाने वाले 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया। इस दौरान पीएम ने कहा कि भारत हर क्षेत्र में शानदार विकास कर रहा है। इससे रोजगार के नए अवसर पैदा करने में मदद मिल रही है।पीएम ने अपने संबोधन में पर्यटन और खेल क्षेत्र में हो रही तरक्की का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा पीएम ने कहा कि इससे पता चलता है कि खेल क्षेत्र किस तरह बदल रहा है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार पारंपरिक नौकरी क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। रक्षा निर्यात, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। पीएम ने सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से अब तक लाखों युवाओं को नौकरी मिली है। सरकार युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। युवाओं के कौशल विकास के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं। नियुक्ति प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो गई है। परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने एसएससी परीक्षा का उदाहरण देते हुए कहा कि एसएससी परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इससे उन युवाओं को मदद मिलेगी जो भाषा की बाधा के कारण कठिनाई का सामना कर रहे थे। पीएम ने कहा, “हमारी सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखकर मिशन मोड में काम कर रही है। आज भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उससे हर सेक्टर में रोजगार के नए अवसर तैयार हो रहे हैं। युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा। आज भारत अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा द्वारा नए अवसरों का लाभ उठाने के लिए तैयार कर रहा है।

This post has already been read 2600 times!

Sharing this

Related posts