5 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का नगढ़ू में हुआ शुभारंभ, 17 अक्टूबर को होगा फाइनल।

बुढ़मू: स्पोर्टींग क्लब सोसई के द्वारा फूटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का नगढ़ू में सुक्रवार को आयोजित किया गया। बिजलिया वर्सेज खलारी के खिलाड़ी मैदान में उतरे और वहीं प्रतियोगिता का  जिप सदस्य रामजीत गंझू, प्रमुख सत्य नारायण मुंडा और उप प्रमुख हरदेव साहू के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय एवं फूटबॉल को कीक मारकर शुभारंभ किया गया। जानकारी के अनुसार उक्त प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया है। यह पांच दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल 17 अक्टूबर को खेला जाएगा। जिसमें विजेता को नगद 31 हजार एवं एक खस्सी और उप विजेता को 16 हजार एवं एक खस्सी दिया जायेगा। साथ ही तृतीय विजेता को नगद 11 हजार एवं चतुर्थ विजेता को 5 हजार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अध्यक्ष सनोज यादव, कोषाध्यक्ष संजय मुंडा, सचिव जितेंद्र मुंडा, उप सचिव मनिष मुंडा, उपाध्यक्ष अमित प्रसाद का योगदान दिया जा रहा है। मौके पर पूर्व उप प्रमुख जगजीवन महतो, भुनेश्वर सिंह (दारा सिंह) बहादुर साहू, सुखदेव पहान, शंकर महतो शामिल थे।

This post has already been read 2222 times!

Sharing this

Related posts