रांची। आज दिन शनिवार को युवा आजसू का एक प्रतिनिधिमंडल युवा आजसू के रांची महानगर संयोजक अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के नाम मांगपत्र सोपा।
राज्य फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष के नाम मांग पत्र सौंपते हुए अभिषेक शुक्ला ने कहा के विगत 1 साल से डी फार्मा के छात्र छात्राएं अपनी पढ़ाई एवम परीक्षा को लेकर संघर्षरत है
विगत एक बरसों में इन छात्र छात्राओं ने लगभग स्वस्थ विभाग एवम परिवार कल्याण विभाग के मंत्री से लेकर झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों तक अपनी मांगों को कई बार रखा परंतु उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।
वही डी फार्मा के छात्र वसीम ने कहा के हमारी समय पर परीक्षा नहीं होने के कारण हम सभी छात्र छात्राएं काफी तनाव में है, और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है ।
अगर हमारा परीक्षा परिणाम 5 दिनों में घोषित नहीं किया गया तो हम झारखंड राज्य फार्मेसी काउंसिल में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
This post has already been read 777 times!