वाहन चेकिंग के दौरान 49 लाख जब्त, आयकर विभाग कर रही जांच

धनबाद। पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क पर लटानी चौक के पास शुक्रवार को वाहन जांच अभियान के दौरान होटल व्यवसायी अमित कुमार शाह की कार से 49 लाख रुपए नगद जब्त किए गए। व्यवसायी देवघर जिले का रहने वाला है। बताया जाता है कि हुंडई से अमित, प्रमिला और संतशी चंद्रा गुमला जा रहे थे। इसी दौरान वाहन चेकिंग के दौरान 49 लाख रूपये जब्त किये गये। फिलहाल व्यवसायी से रुपये को लेकर पूछताछ की जा रही है। टीम ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जब्त की गई राशि को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया है।

This post has already been read 7729 times!

Sharing this

Related posts