एयरस्ट्राइक के बाद 48% भारतीय मोदी सरकार से संतुष्ट, 18.17% पूरी तरह निराश

दिल्ली : लोकसभा चुनाव में भारतीयों ने दोबारा भाजपा की बहुमत से सरकार बनवाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अपनी पूरी संतुष्टि जताई है। हालांकि, आईएएनएस-सीवोटर पोल की मानें तो 26 फरवरी को बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के बाद से मोदी सरकार पर भारतीयों की संतुष्टि ज्यादा बढ़ी है।

31 मई को किए गए पोल के मुताबिक, 48.87% भारतीय मोदी सरकार के साथ ‘बहुत संतुष्ट’ हैं। 25.74% ‘कुछ हद तक संतुष्ट’ हैं, जबकि 18.17% ‘बिल्कुल संतुष्ट नहीं’ हैंरिपोर्ट की मानें तो एयरस्ट्राइक से पहले मोदी सरकार पर सिर्फ 43.55% भारतीयों को ही संतुष्टि थी। यह संतुष्टि 26 फरवरी को 43.73%, 27 फरवरी को 45.05%, 28 फरवरी को 46.10%, 5 मार्च को 50.67%, 6 मार्च को 51.55% और 7 मार्च को 51.32% पहुंच गई।

एयरस्ट्राइक के बाद से मोदी के लिए राष्ट्रव्यापी स्वीकार्यता लगातार उच्च बनी हुई है, अब यह एक नए उच्च स्तर को छू गई हैआईएएनएस-सीवोटर का यह सर्वे दिखाता है मोदी सरकार के साथ संतुष्टि का स्तर विपक्षी शासित राज्यों में सबसे ज्यादा है। इन राज्यों में भाजपा ने हाल के लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया। जैसे- कांग्रेस शासित राजस्थान में 66.40%, मध्य प्रदेश में 65.10% और बीजू जनता दल (बीजद) शासित ओडिशा में 64.39% रहा।

This post has already been read 9022 times!

Sharing this

Related posts