45 स्कूलों के 550 से अधिक छात्र छात्राए सम्मानित

बच्चे बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल, क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ पढ़ाई करें: अनवर

रांची। बोर्ड के होनहारों का सम्मान करने के लिए रविवार को रांची शहर के अंजुमन प्लाजा हॉल में अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन ने प्रतिभा सम्मान समारोह किया। सीबीएसई व जैक बोर्ड के 10वीं एवं 12वीं परीक्षा के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45 स्कूलों के 550 से अधिक मेधावियों को मोमेंटो, शॉल, बुक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुरान पाक के तिलावत से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि आलम हॉस्पिटल के निदेशक डाक्टर मजीद आलम ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों के हौसला अफजाई मे मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य की नीव है, नींव जितनी मजबूत होगी उतनी जड़े हमारे देश की मजबूत होंगी। परीक्षाएं भविष्य को निखारने व आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है। अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी मो अनवर खान ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है। यह सम्मान उन बच्चों के लिए सीखने का अवसर है जिनको आगे परीक्षा में जाना है। वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल, क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ पढ़ाई करें। श्री अनवर ने कहा प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की प्रतिभा को और निखारने व उनके उज्वल भविष्य के निर्णय लेने के लिए बेहतर माध्यम है। वहीं विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डाक्टर महुआ मांजी ने भी संबोधित किया और शिक्षा की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्कीमों का फायदा उठाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मो अनवर खान ने किया और संचालन जीएमआर के निदेशक शाहिद रहमान ने किया। इस मौके पर संगठन के सचिव मो नसीम, संयुक्त सचिव मो मोहम्मिल, उपाध्यक्ष एम एस फरहान, शाहिद रहमान, अख्तर हुसैन, डाक्टर इरफान आलम, झामुमो नेता फरीद खान, हुसैन खान, मसूद कच्छी, एजाज गद्दी, औरंगजेब खान, गुलाम शाहिद, इमरान हसन बाबू, सैयद नेहाल अहमद समेत कई लोग मौजूद थे। इन स्कूल के छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित। बिशप वेस्काउट बॉयज स्कूल, संत जोन एच स्कूल, गुरुनानक हाई स्कूल, विवेक मेमुरियल हाई स्कूल, डोरंडा कालेज, इदरीसिया तंजीम उर्दू हाई स्कूल, लिटिल एंजल्स हाई स्कूल, एलजी हाई स्कूल, उर्स लाइन इंटर कॉलेज, पाम इंटर नेशनल स्कूल, इंटर नेशनल पबलिक स्कूल, देव कपिल डीएवी पब्लिक, आरके प्लस टू हाई स्कूल, राईन उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, प्रफेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची पब्लिक स्कूल, मिल्लत अकेडमी हाई स्कूल, संत मारग्रेट स्कूल, मदर इंटर नेशनल स्कूल, कैराली स्कूल, आजाद हाई स्कूल, मारवाड़ी विमेंस कॉलेज, सचिदानंद ज्ञान भारती स्कूल, रांची विमेंस कॉलेज, एसडीए मिशन हाई स्कूल समेत अन्य कई स्कूल शामिल हैं।

This post has already been read 1442 times!

Sharing this

Related posts