रांची । झारखंड विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर 1 बजे तक 44.74 फीसदी मतदान हुआ। दिन के 11 बजे तक 28.56 फीसदी वोटिंग हुई है। प्रारंभिक दो घंटों में सुबह 9 बजे तक 11.85 फीसदी मतदान दर्ज किये गये थे। अभीतक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
चुनाव आयोग ने स्वच्छ व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए तमाम तैयारियां की हैं। इस चरण के चुनाव में दो मंत्री अमर कुमार बाउरी और राज पलिवार, सात पूर्व मंत्री तथा 14 वर्तमान विधायकों समेत 221 उम्मीदवारों का भाग्य तय होगा। कुल 47,85,009 मतदाता 221 उम्मीदवारों का भाग्य तय करेंगे। कुल उम्मीदवारों में 198 पुरुष तथा 22 महिला हैं। पहली बार एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में भी कुछ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान होना है। कुछ 6,101 मतदान केंद्रों में 4,203 संवेदनशील तथा अति संवेदनशील हैं। 1,898 मतदान केंद्र ही सामान्य हैं।
सुबह ठंड के बावजूद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया था। हालांकि कुछ मतदान केंद्रों पर कहींब 30 मिनट तो कहीं एक घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ। बोकारो से कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने मतदान किया। धनबाद के लोयाबाद में बिजली न होने से मोमबत्ती की रोशनी में मतदान शुरू कराया गया। झरिया सीट से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिवार के साथ मतदान किया। गोमो के जीतपुर मध्य विद्यालय के बूथ नंबर 162, 163, 164 पर बिजली नहीं होने की वजह से मोमबत्ती के सहारे मतदान कराना पड़ा। टुंडी से झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने सिंघडीह प्राथमिक विद्यालय में वोट दिया। गिरिडीह के बूथ नम्बर 46 बरहमसिया में ईवीएम खराब होने की वजह से 1 घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। गिरिडीह के कोलडीह के योगीतांड में जहां कुछ दिन पूर्व ही नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की थी, वहां वोटिंग को लेकर उत्साह दिखा।
गिरिडीह के योगीटांड़ में नक्सलियों की धमकी बेअसर, मतदाताओं में उत्साह
मतदान बहिष्कार की नक्सलियों की धमकी और ठंड के बावजूद मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। गिरिडीह जिले के योगीटांड़ में नक्सलियों ने पोस्टर लगाकर चुनाव बहिष्कार की धमकी दी थी। वहां बूथ के बाहर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है। वहीं, धनबाद विधानसभा के 7 बूथों पर बिजली नहीं होने की वजह से मोमबत्ती के सहारे मतदान कराना पड़ा।
देवघर में बूथ पर बेहोश हुआ पोलिंग अफसर
देवघर विधानसभा अंतर्गत मोहनपुर प्रखंड के मयूर नाच ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 427 में तैनात प्रथम पीठासीन पदाधिकारी घनश्याम हेंब्रम बेहोश होकर गिर गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
15 विधानसभा सीटों पर दोपहर एक बजे तक मतदान प्रतिशत में
देवघर-41.99%
धनबाद-50.40%
गिरिडीह-39.32%
बोकारो-43.68%
मधुपुर-43.01%
देवघर-41.12%
बगोदर-53.96%
जमुआ-46.80%
गांडेय-49.62%
गिरिडीह-47.75%
डुमरी-53.42%
बोकारो-32.35%
चंदनकियारी-54.53%
सिंदरी-48.84%
निरसा-47.86%
धनबाद-35.99%
झरिया-36.13%
टुंडी-51.95%
बाघमारा-44.99%
नक्सल प्रभावित टुंडी के मतदाता बेखौफ
नक्सल प्रभावित होने के बावजूद टुंडी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लग गई। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ। प्रारंभिग दो घंटे में सुबह 9 बजे तक 14.11 फीसदी वोट डाले गये थे। दोपहर एक बजे तक वहां 52.95 फीसदी वोटिंग हुई है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने कारण टुंडी में 3 बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित है। नक्सल प्रभावित होने के बावजूद टुंडी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक आजसू उम्मीदवार राजकिशोर महतो समेत 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस क्षेत्र में 2,80, 131 लाख मतदाता हैं जो 369 मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं।
पांच विधानसभा क्षेत्रों में दिन के अपराह्न 3 बजे व 10 में शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग
15 में से 10 सीट मधुपुर, देवघर, गांडेय, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया और बाघमारा में शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं, 5 सीट बगोदर, जमुआ, गिरिडीह, डुमरी और टुंडी में दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
पहले तीन चरणों में इतनी हुई थी वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 13 सीटों पर शनिवार को 64.44 फीसदी मतदान हुआ है। जो पिछले चुनाव के मुकाबले 1 फीसदी ज्यादा है। 2014 में इन सीटों पर 63.35 फीसदी वोटिंग हुई थी। दूसरे चरण में 20 सीटों पर 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ था। पिछले चुनाव 2014 में इन सीटों पर 68.01 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। तीसरे चरण की 17 सीटों पर 62.35 फीसदी वोटिंग हुई, जो 2014 के मुकाबले 1.67 फीसदी कम है।
This post has already been read 6980 times!