कार का शीशा तोड़कर 30 लाख के जेवरात की चोरी

रांची । राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित रांची क्लब के सामने लगे कार का शीशा तोड़कर 30 लाख की जेवरात ओर अन्य कीमती सामान की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है।

घटना रविवार रात की है।  मोरहाबादी निवासी राकेश सिंह ने चुटिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार राकेश सिंह रांची क्लब में अपनी भगिनी का शादी समारोह में शामिल होने गए थे। भीड़ होने की वजह से उन्होंने रांची क्लब के अपोजिट में अपनी कार खड़ा कर शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले गए। कार में 30 लाख के जेवरात और कपड़े रखे थे, जो अज्ञात चोर कार का शीशा तोड़कर लेकर फरार हो गए। सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी ने बताया कि  मामले की जांच की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

Submitted By: Edited By: Sharda Vandana Published By: Binay Kumar at Jun 10 2019 3:13PM

This post has already been read 5732 times!

Sharing this

Related posts