एएसआई के खाते से 3 लाख की अवैध निकासी

हजारीबाग। चतरा थाना में पदस्थापित एएसआई विनोद कुमार के खाते से अज्ञात साइबर चोरों द्वारा कुल 2 लाख 83 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी की गई है। इस संबंध में भुक्तभोगी ने सदर थाना हजारीबाग में लिखित आवेदन देकर कांड संख्या 143/19 दर्ज कराया है। बताया गया है कि 21 अप्रैल को राहुल कुमार व अजय मिश्रा के एकाउंट में 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। साथ ही लगातार मीठापुर, बहुमुखी भवन व नालंदा एटीएम से भी कैश निकासी की गई है। पुनः राहुल कुमार के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। साइबर चोरों ने कुल 15 राउंड में पूरी राशि की निकासी कर ली। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर साइबर कोषांग को जांच के लिए सौंप दिया।

This post has already been read 7915 times!

Sharing this

Related posts