रांची । देवघर जिले में श्रावणी मेला के बीते पिछले 22 दिनों में अब तक कुल 29 लाख 76 हजार कावरियों ने बाबा पर जलार्पण किया है। इसमें बाहरी अर्घा और आंतरिक जलार्पण भी शामिल है। मंदिर के दान पेटी और नगद के रूप में मंदिर की आमदनी 3 करोड़ 51लाख 5 हजार रुपये अभी तक हुई है। वही मंदिर दान काउंटर से 3करोड़ 62 लाख 17 हजार रुपये की सोने और चांदी के सिक्के की बिक्री हुई है।
जिले के जलसार स्थित ट्रामा सेंटर में उपायुक्त राहुल सिन्हा ने यह जानकारी बुधवार को पत्रकारों को दी ।उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा लगभग 56 लाख रुपये की आमदनी हुई है। साथ ही राज्य कर आयुक्त द्वारा अर्थ दंड के रूप में 19 लाख 77 हजार रुपये प्राप्त हुआ है। सरकार द्वारा कावरियों की सुबिधा के लिए बनाए गए टेंट सिटी में अभी तक 3 लाख 15 हजार से ऊपर कावरियों का ठहराव हुआ है जो सरकार द्वारा दी गयी सुबिधाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
राहुल सिन्हा ने बताया कि बिछड़े कावरियों या किसी की सामानों की चोरी हो गयी हो उन लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने में भी सरकार मदद कर रही है। कुल मिलाकर अभी तक मेला का सफलता पूर्व संचालन किया गया है ।इस दौरान मौके पर जिला जनसंपर्क सूचना पदाधिकारी रवि कुमार, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी, निर्भय ओझा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
This post has already been read 8613 times!