28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2024 : झारखंड की नम्रता कुमारी बनी चैंपियन ऑफ चैंपियन

Ranchi: रांची योग कल्चर के द्वारा आयोजित 28वीं ऑल इंडिया इंटर स्कूल और क्लब योगा चैंपियनशिप 2024, देशप्रिय क्लब मे पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न हुई।
समापन समारोह मे स्वामी दिव्यानंद जी महाराज, सुमित घोष ( जर्मनी ), आराधना देवरिया ( अमेरिका ), घनश्याम दास, स्वाति सरकार, डॉक्टर रीमा सेन गुप्ता, प्रनव चौधरी मौजूद थे. रांची योग कल्चर की शेफाली चक्रवर्ती ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता 6 ग्रुप में आयोजित की गई, जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा झारखंड के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का निर्णायक वर्ल्ड योगा सोसाईटी, कोलकाता के द्वारा किया गया जिसमें पार्थो शाह, संजय विश्वास, और सुभाष कुंडू शामिल थे। रांची योग कल्चर के इन्द्रजीत चक्रवर्ती ने बताया, समारोह के प्रथम सत्र में टाइटल राउंड आयोजित किया गया जिसमें ग्रुप मे आए प्रथम द्वितीय और तीसरे नंबर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह में सौम्या श्री ने अपना मनमोहक राम कथा नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन पीहू कर्मकार ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने मे प्रदीप कुंभकार, कोमल, शेफाली चक्रवर्ती, श्रेया कुमारी, मोनालिसा, राकेश कुमार गुप्ता, जगदीश सिंह, मिनिमाए चाक्कू और ओरगो डे अपना योगदान दिया।

This post has already been read 75 times!

Sharing this

Related posts