200 जरूरतमंदों और गरीबों के बीच कंबल का वितरण

ओरमांझी: ठंड में हाड़ तोड़ कनकनी के मद्देनजर समाधान संस्था व माउंट कार्मल स्कूल के सहयोग से रविवार को गणेशपुर गांव में 200 जरूरतमंदों और गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया गया।इस से पूर्व समाधान संस्था की ओर से एक दोस्ताना फुटबाल मैच का भी आयोजन किया गया। मैच माउंट कार्मल स्कूल और गणेशपुर की टीम के बीच खेला गया।इस में गणेशपुर की टीम ने माउंट कार्मेल स्कूल की टीम को1-0 से पराजित किया।समाधान संस्था की ओर से विजेता व उपविजेता टीम को मेडल देकर सम्मानित किया गया।साथ ही दोनों टीमों को जर्सी भी दिया गया।संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और बुके देकर किया गया।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि माउंट कार्मेल के फादर मैथ्यू और अतिथि के रूप में फादर दीपक व सिस्टर ब्रिजीट उपस्थित थीं।मौके पर फादर मैथ्यू ने कहा कि मेरा उद्देश्य और लक्ष्य है कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के हर बच्चे-बच्चियों को शिक्षा और जरूरतमंदों की सहायता करना है।कोई भी गरीब का बच्चा पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे।इस के लिए हर व्यक्ति और संस्था को आगे आकर सहायता करने की आवश्यकता है।मौके पर संस्थान के सविव विनोद कुमार सिंह की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।उन्होंने संस्था की उपलब्धियों को बिस्तर पूर्वक रखा।साथ ही गणेशपुर गांव को विकास की राह में अग्रसर कर और अधिक विकसित करने का संकल्प लिया। बात कही।आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के विषय में उपलब्धियां का वर्णन किया साथ ही गणेशपुर गांव को भी विकसित गांव के रूप में विकास करने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर जयडीहा पंचायत की मुखिया सावित्री देवी,पूर्व मुखिया विनोद बेदीया,विष्णु बेदीया,राम लखन बेदिया, परमेश्वर बेदिया,शिक्षक फिरोज आलम,सुनील कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

This post has already been read 1473 times!

Sharing this

Related posts