बीजिंग। पूर्वी चीन में एक फैक्ट्री में आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई। ट्विटर जैसे सोशल मीडिया मंच ‘वायबो’ पर स्थानीय सरकार ने इसकी जानकारी दी। सरकार ने बताया कि पूर्वी झेजियांग प्रांत की निंगहाई स्थित एक फैक्ट्री में रविवार को आग लग गई। यह फैक्ट्री ‘रूईकी डेली नसेसिटीज कम्पनी’ की है। निंगहाई के अधिकारियों ने बताया कि बचाए गए आठ लोगों में से तीन घायल हैं और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।
This post has already been read 6582 times!