राष्टीय खेल दिवस पर 16 कोचों को मिलेगा नियुक्त पत्र

रांची । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को मरंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और पूर्व खिलाड़ियों को कैश अवार्ड के साथ ही सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा  16 कोचों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे।

राज्य के खेल निदेशक अनिल कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि फिट इंडिया मूमेंट के तहत रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव दिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सभी सांसदों, विधायकों और पंचायत के मुखियाओं को भी यह निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर नरेंद्र मोदी के भाषण का जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें और खुद भी इसका हिस्सा बनें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री देश को स्वस्थ रहने के फायदे बतायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह सपना है कि देश का युवा वर्ग बीमारियों से दूर होकर स्वस्थ रहे। 

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद फिट इंडिया मूमेंट के तहत मोहराबादी के मरंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी उपस्थित रहेंगे। सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और पूर्व खिलाड़ियों को कैश अवार्ड के साथ-साथ सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही एकलव्य हॉकी प्रशिक्षण शिविर में हॉस्टल का भी उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि झारखंड में विभिन्न खेलों में कोचों की रिक्तियों को भरने के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया के तहत 29 अगस्त को 16 कोचों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे। इनमें से कुछ कुछ पहले से झारखंड राज्य में विभिन्न खेलों से जुड़े हुये हैं। गुरुवार को खेल मंत्री इन्हें भी नियुक्ति पत्र देंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार को फुटबॉल के कोच एतवा तिग्गा, हॉकी के पीटर किंडो, एथलेटिक के प्रभात रंजन तिवारी, आर्चरी के मोहन कुमार साहू सहित अन्य को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान  उदय साहू और शिवेन्द्र दुबे आदि मौजूद थे।

This post has already been read 6740 times!

Sharing this

Related posts