रांची । आर्ट ऑफ गिविंग के तत्वावधान में रांची के धुर्वा स्थित बर-झोपड़ी नामक बस्ती के लगभग 1,500 बच्चों को पढ़ने-लिखने की सामग्री बांटी गई। स्टडी किट में दो कॉपी, राइटिंग पैड, कलर पेंसिल एवं पेंसिल, रबड़ इत्यादि शामिल थे।
आर्ट ऑफ गिविंग समाजशास्त्री और राज्यसभा सांसद अच्युत सामंत द्वारा प्रतिपादित किया गया दर्शन है। इस साल इसका थीम ‘बैग ऑफ हैप्पीनेस, खुशियों की डिलीवरी’ है। इसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को पढ़ने-लिखने का सामान वितरित किया गया।
भारत के साथ-साथ 80 देशों में भी आर्ट ऑफ गिविंग डे मनाया गया। रांची के कार्यक्रम में सत्येन्द्र, राहुल गुप्ता, सौरभ, अभिषेक, आभास, संदीप, इम्तेयाज, वसीम सहित अन्य कार्यकर्ता ने मदद की।
This post has already been read 7345 times!