वाहन चेकिंग अभियान में 1200 अवैध देसी शराब की पाउच जब्त, दो गिरफ्तार

धनबाद । पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रविवार को अवैध देसी शराब की 1200 पाउच जब्त की और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। धनबाद एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि माफिया शराब की बड़ी खेप झारखंड से बिहार ले जा रहे हैं।

इस पर उन्होंने  बरवाअड्डा थाना को वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। बरवाअड्डा पुलिस ने सिम्बोसिस स्कूल जीटी रोड पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया। इस दौरान एक टाटा सूमो (बीआर 01 पीए / 6021) में 1200 सौ नकली देसी शराब की पाउच बरामद की गई। साथ ही दो शराब तस्कर 28 वर्षीय मुन्ना चन्द्रवंशी और 26 वर्षीय बंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। मुख्यालय 1 की डीएसपी सरिता कुजूर ने बताया कि शराब माफिया टाटा सूमो गाड़ी में सीट और पावदान के अंदर देसी शराब छुपाकर बिहार ले जा रहे थे। 

This post has already been read 6666 times!

Sharing this

Related posts