मुंबई। बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम की 9 मंजिली इमारत में सोमवार को दोपहर अचानक आग लगने से हाहाकर मच गया है। घटना में 100 से ज्यादा कर्मचारी इमारत की टेरेस पर अटके हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही 31 फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। दूसरी मंजिल की एसी में सबसे पहले शार्ट सर्किट से आग लगी थी जो फिर फ़ैल गयी, ऐसी प्रारंभिक सूचना मिल रही है |
एमटीएनल कर्मी राजन मुणगेकर ने बताया कि सोमवार को दोपहर सवा तीन बजे एमटीएनएल इमारत की दूसरी व तीसरी मंजिल पर आग लग गई थी। आग लगते ही चौथी मंजिल तक के कर्मचारियों को तत्काल नीचे उतार लिया गया। 5वीं से 9वीं मंजिल के कर्मचारियों को टेरेस पर जाने दिया गया है। राजन मुणगेकर ने बताया कि आग इस समय छठी मंजिल तक पहुंच गई है । आग बुझाने का काम तीव्र गति से जारी है।
फायर ब्रिगेड के संचालक एम जी देशमुख ने बताया कि यहां आग बुझाने का काम जारी है। फायर ब्रिगेड के जवान आग आगे न फैले और टेरेस से लोगों को उतारने का काम कर रहे हैं। स्थानीय नगरसेवक रहबर खान ने बताया कि इस घटना में 25 से ज्यादा लोगों को घटनास्थल से बाहर निकाल लिया गया है। अभी तक इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड के जवान अभी भी टेरेस से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया है। लोग घटनास्थल पर जमा हो रहे हैं।
शिक्षा मंत्री आशिश सेलार ने बताया कि फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने का काम कर रहे हैं। इस घटना में फायर ब्रिगेड के जवान सीढ़ी से लोगों को उतारने का काम कर रहे हैं। बचाव कार्य जारी है।
This post has already been read 6910 times!