करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में 1.20 लाख करोड़ का टर्नओवर

मुम्बई । कारोबारी साप्ताहिक समीक्षा (3 जून से 7 जून 2019) के दौरान करेंसी मार्केट में कुल 1.20 लाख करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया है। करेंसी मार्केट में इस वित्तीय वर्ष में औसतन 61,510.75 करोड़ रुपये का एक दिवसीय टर्नओवर किया गया है। अब तक करेंसी मार्केट में कुल 13,53,236.40 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया जा चुका है। इसके अलावा, कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 34205.66 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की तो वहीं 34779.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। संयुक्त तौर पर इस कारोबारी सप्ताह संस्थागत निवेशकों ने मार्केट से कुल 573.74 करोड़ रुपये की निकासी की है।
बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 22,683.03 करोड़ रुपये की खरीदारी तथा 21,958.06 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 11,522.63 करोड़ रुपये की खरीदारी तथा 12,821.34 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इस प्रकार कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जहां 724.97 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की तो वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,298.71 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। संयुक्त तौर पर इस कारोबारी सप्ताह संस्थागत निवेशकों ने मार्केट से कुल 573.74 करोड़ रुपये की निकासी करते हुए मुनाफा कमाया है। 
करेंसी डेरिवेटिव्स में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 1,20,203 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। करेंसी मार्केट में गुरुवार (6 जून, 2019) को सर्वाधिक 31,062.41 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है, जबकि शुक्रवार  (7 जून, 2019) को 30044.79 करोड़ रुपये का टर्नओवर किया गया। मंगलवार ( 4 जून 2019) को करेंसी मार्केट में सबसे कम 29502.72 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया गया था। 

This post has already been read 10118 times!

Sharing this

Related posts